मुख्यमंत्रियों ने दी पीएम मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह,अब है पीएम की घोषणा का इंतजार

कोरोना संक्रमण को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया। वैसे तो यह बैठक कोरोना संक्रमण की महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा और सहयोग के तौर-तरीके तय करने के लिए बुलाई गई थी लेकिन लॉकडाउन की अवधि चर्चा का मुख्य विषय बन गई।

आपको बता दें कि देश में कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए पहले से ही 21 दिन का संपूर्ण राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू है जो 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री के साथ VC के जरिए हुई बैठक में मुख्यमंत्रियों ने एक सुर में लॉकडाउन की अवधि को 2 सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की। भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्रियों के सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रही है।

ऐसे में अब पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतजार है। हालांकि भारत सरकार की आधिकारिक घोषणा से पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी देते हुए इसे उचित कदम करार दे दिया।

आपको बता दें कि ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना के अलावा कई अन्य राज्य भी अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं तो कुछ अन्य राज्य ऐसा करने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी 2 बार कोरोना महामारी के मसले पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कर चुके हैं।

यह बात सही है कि भारत सरकार मुख्यमंत्रियों के सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रही है लेकिन इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तो करने नहीं जा रहे हैं। सरकार के उच्चस्तरीय सूत्रों की माने तो इस बार जितने दिन के लिए भी लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा उतने दिन के लिए कुछ विशेष प्रकार की राहत स्कीमों का भी ऐलान किया जाएगा ताकि आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प न हो।

इसे भी पढ़ें :  पहले चरण का मतदान – सबसे कम बिहार तो सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुआ मतदान