सर्दी का मौसम और स्वेटर पहना बकरा- आखिर मामला क्या है ?

यह तस्वीर एक बकरे की है। आप कहेंगे कि इसमें भला क्या खास बात है । हम कहेंगे कि ठंड का मौसम आ गया तो आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है । हम कहेंगे कि सर्दी के मौसम में इस बकरे ने स्वेटर पहना हुआ है तो हो सकता है कि आप थोड़ा सोच कर जवाब दें तो क्या हुआ , होगा कोई दयालु आदमी जिसने यह कर दिया होगा तो हम तुरंत लपक कर कहेंगे कि यही तो हम कहना चाहते हैं कि –

ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते….

आइए , अब आपको इस तस्वीर का पूरा किस्सा बताते हैं। यह बात तो हम और आप , सभी जानते हैं कि ठंड के दौरान कई पशुओं और पक्षियों की जान चली जाती है। अगर इस मौसम में उन्हें भी गर्म कपड़े पहना दिए जाएं तो उसमें से ज्यादातर की जान बचाई जा सकती है।

 

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने खास मकसद के साथ शेयर की यह फोटो

 

सर्दी के इस मौसम में पशु-पक्षियों को बचाने के खास मकसद के साथ ही वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने स्वेटर पहने इस बकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आईजी काबरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,

“ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते…

अपने आसपास रहने वाले मूक प्राणियों की खामोशी को समझें और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास करें, हर साल शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में पशु,पक्षियों की जान चली जाती है, आपके छोटे से प्रयास से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है..। “

इस पोस्ट को आईपीएस अधिकारी ने 5 नवंबर को सुबह 8:03 पर शेयर किया था।  अब तक लगभग 400 लोग इसे लाइक कर चुके हैं । लोग इसे रिट्वीट करते हुए पशुओं की मदद करने का वायदा भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  आम जनता के लिए सप्ताह में चार दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन

Positive Khabar भी आपसे अपील करता है कि जितना भी हो सके , आप भी ठंड के इस मौसम में पशुओं और पक्षियों को बचाने की भरपूर कोशिश कीजिए। उन्हें गर्म कपड़े पहनाइए क्योंकि याद रखिए कि ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते….