यूपी पुलिस – 6 IPS और 31 PPS अफसरों का हुआ तबादला, पढ़िए पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस व्यवस्था को मजबूत और सृदृढ़ बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। प्रदेश में 6 IPS और 31 PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि प्रमोशन के बाद लंबे समय से पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे IPS अधिकारियों को भी अब नई तैनाती मिल गई है।

इन 6 IPS अधिकारियों में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, बृजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं।

6 आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट

संजय कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, वाराणसी बनाया गया है। बृजेश कुमार सिंह एसपी रेलवे, गोरखपुर पद पर भेजे गए हैं। कमलेश कुमार दीक्षित एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर जबकि प्रकाश स्वरूप पांडेय एसपी/एडिशनल कमिश्नर, वाणिज्य कर लखनऊ भेजे गए हैं। उदय शंकर सिंह को सेनानायक, 42वीं वाहिनी, प्रयागराज और सुरेंद्र बहादुर को एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

ट्रांसफर किए गए 31 PPS  अधिकारियों की लिस्ट

  • प्रशांत कुमार प्रसाद एएसपी, नगर इटावा
  • डॉ महेंद्र पाल सिंह एएसपी, अपराध गोरखपुर
  • आशोक वर्मा-प्रथम एएसपी , हाईकोर्ट सिक्योरिटी, इलाहाबाद
  • डॉ रामयश सिंह, देवरिया
  • संतोष कुमार सिंह, प्रथम संतकबीर नगर
  • अरुण कुमार सिंह, प्रथम दक्षिणी, गोरखपुर
  • राज कुमार प्रथम, ग्रामीण बरेली
  • विपुल कुमार श्रीवास्तव ,सुल्तानपुर
  • संसार सिंह, रामपुर
  • शिवराम यादव, आगरा
  • अनूप कुमार, हमीरपुर
  • शिवराज,गोंडा
  • मार्तंड प्रकाश सिंह, एएसपी सिटी मथुरा
  • लक्ष्मी निवास मिश्रा, पीएसी, सीतापुर
  • शिरूयपाल , औरैया
  • अरविंद कुमार पांडेय ,यूपी 112, लखनऊ
  • राहुल निवास, पीएसी कानपुर
  • गिरिजेश कुमार, ललितपुर
  • अतुल कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण, मुजफ्फरनगर
  • नैपाल सिंह , एएसपी ग्रामीण, झांसी
  • महेंद्र कुमार पुलिस, ट्रेनिंग अकादमी मुरादाबाद
  • शैलेंद्र कुमार राय, चित्रकूट
  • घनश्याम चौरिसया, कानपुर देहात
  • मनोज कुमार अवस्थी, उत्तरी गोरखपुर
  • विनय कुमार सिंह, ग्रामीणवाराणसी
  • कमलेश बहादुर अपराध बुलंदशहर
  • सुरेंद्र नाथ तिवारी ,एएसपी सिटी बुलंदशहर
  • दिगंबर कुशवाहा, एसीपी लखनऊ सिटी
  • शिवाजी, एसीपी पूर्वी कानपुर नगर
  • डॉ प्रवीन रंजन सिंह,एएसपी सिटी बिजनौर
  • नरेंद्र प्रताप सिंह,एएसपी साउथ सीतापुर
बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही जिले में जमे हुए कई अधिकारियों का भी इस बार ट्रांसफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें :  खुले में शराब पीने वालें 327 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने पहुंचाया जेल