अमिताभ अग्निहोत्री की R9 चैनल से हुई विदाई, नहीं संभाल पाएं चैनल

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल न्यूज़ चैनल R9 से अमिताभ अग्निहोत्री की विदाई हो गई है। चैनल से अपनी विदाई की जानकारी अमिताभ अग्निहोत्री ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।

बताया जा रहा है कि चैनल मैनेजमेंट उनके परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं था क्योंकि उन्होंने जो वायदे करके 2019 में चैनल जॉइन किया था, वो पूरा नहीं हो पाया।

दरअसल, मुकेश अंबानी के नेटवर्क 18 के यूपी/उत्तराखंड चैनल से विदाई के बाद अमिताभ अग्निहोत्री ने समाचार प्लस के अपने एक पुराने सहयोगी और R9 में पहले से ही वरिष्ठ पद पर कार्यरत पत्रकार की मदद से अक्टूबर 2019 में R9 चैनल को जॉइन किया था। उस समय उन्होंने मैनेजमेंट से कई वायदे किए थे। लेकिन चैनल में आते ही उन्होंने सबसे पहले उसी वरिष्ठ पत्रकार को बाहर निकलवा दिया , जिनकी वजह से उन्हें नौकरी मिली थी।

उस समय मैनेजमेंट भी उनके झांसे में आ गया और उन्हें खुली छूट दे दी। लेकिन चैनल चलाने का कोई अनुभव नहीं होने की वजह से अमिताभ अग्निहोत्री अनाप-शनाप फैसले लेने लगे। चैनल का खर्च आसमान छूने लगा और आमदनी सिफर।

ऐसे में थक-हार कर मैनेजमेंट को कठोर फैसला लेना पड़ा। चैनल को चलाने के लिए उमेश कुमार के हाथ मे सौंप दिया गया। एक-एक करके अमिताभ अग्निहोत्री द्वारा लाये गए लोगों की विदाई होने लगी और आखिरकार अमिताभ अग्निहोत्री को भी 15 महीने में चैनल का भट्टा बिठाने के बाद विदा ही होना पड़ा।

अब हालात यह है कि देनदारी के बोझ तले दबे चैनल के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है और इसका खामियाजा नौकरीपेशा असली पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें :  क्या मुस्लिम शरणार्थियों को शरण देने का यूरोपीय देशों का फैसला गलत था ? By Santosh Pathak