आज तक के पत्रकार साबिर शेख का निधन, वरिष्ठ पत्रकारों ने कुछ इस तरह से किया याद

आज तक न्यूज़ चैनल के इटावा संवाददाता साबिर शेख का निधन हो गया है। साबिर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बताया जा रहा है कि कैंसर की इसी बीमारी की वजह से ही उनका निधन हो गया है।

साबिर पिछले कई सालों से इटावा से आज तक के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। उनके निधन की खबर पर मीडिया जगत के कई पत्रकारों ने दुःख जाहिर करते हुए शोक व्यक्त किया है।

वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने साबिर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ” बेहतरीन पत्रकार, पेशे को लेकर बेहद ईमानदार, एक से बढ़ कर एक रिपोर्टिंग की इबारत लिखने वाले साबिर शेख अब हमारे बीच नहीं रहे. इटावा जिले से उन्होंने हमेशा ‘सबसे तेज’ रिपोर्टिंग कर आजतक चैनल की टैगलाइन को साकार किया. साबिर शेख आपकी कमी हमेशा महसूस होगी…विनम्र श्रद्धांजलि 🙏 ”

 

वहीं ABP चैनल के संपादक पंकज झा ने साबिर को याद करते हुए लिखा, ” आजतक न्यूज़ चैनल @aajtak के इटावा संवाददाता साबिर शेख का कैंसर बीमारी के कारण हुआ निधन हो गया. सालों से उन्हें पूरी ईमानदारी से काम करते और हमेशा मुस्कुराते देखा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें”

इसे भी पढ़ें :  यूपी पुलिस के स्थायी DG बनाए गए हितेश चंद्र अवस्थी

साबिर शेख के निधन पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पत्रकारों के संगठन ने भी दुःख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी साबिर शेख के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए ट्वीट किया,

Positive Khabar भी साबिर शेख के निधन पर दुःख जाहिर करते हुए उनके परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करता है और साथ ही प्रदेश सरकार, प्रशासन और तमाम राजनीतिक दलों से अपील भी करता है कि वो साबिर शेख के परिवार की मदद करें।