हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे – प्रियंका गांधी

एक तरफ जहां सरकार और आंदोलनरत किसान संगठनों के नेताओं की बातचीत दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरु हो गई है वहीं एक बार फिर से देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “ हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। हम किसानों के साथ हमेशा रहे हैं और इस बार भी पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है। “

प्रियंका ने कहा कि इस मसले का एक ही समाधान है कि सरकार ये कानून वापस ले ले। इसका कोई और समाधान हो ही नहीं सकता है।

पिछले 34 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों के समर्थन में बैठे कांग्रेस सांसदों और नेताओं से मुलाकात के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव ने ये बातें कही।

इसे भी पढ़ें :  समाजवादी चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भी हो गए भाजपाई – पढ़िए एक पुराना किस्सा