इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना का टीका

भारत में कोविड 19 के मसले पर मचे राजनीतिक विवाद के बीच दुनिया के ताकतवर और आत्मनिर्भर देश इजरायल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फाइजर और बायोएनटेक की कोविड 19 वैक्सीन टीके का दूसरा खुराक खुद को लगवाया। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू द्वारा खुद को टीके की दूसरी खुराक लगवाने की पूरी प्रक्रिया का राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ-साथ इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। इस मौके पर बोलते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मार्च तक देश के सभी नागरिकों को टीका लगा दिया जाएगा।

 

PM Benjamin Netanyahu and Health Minister Edelstein Welcomed a shipment of Pfizer Vaccine.

इजरायल इसे लेकर कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब कोरोना की वैक्सीन इजरायल पहुंची तो फाइजर की इस एन्टी कोरोना वैक्सीन की खेप का स्वागत करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने स्वास्थ्य मंत्री के साथ वहां पर मौजूद थे।

आपको बता दें कि इजरायल ने देश में टीकों की सप्लाई के लिए अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर के साथ समझौता किया है। उनका लक्ष्य है देश में रोजाना कम से कम 1,70,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना।

इसे भी पढ़ें :  तेलंगाना में बनी भाजपा की सरकार तो बनाएंगे ओबीसी मुख्यमंत्री - अमित शाह ने किया Promise