Jobs in Air India- जल्द कीजिए, 15 जनवरी है आखिरी तारीख

अगर आप एयर इंडिया ज्वाइन करके हवा में उड़ने की इच्छा रखते हैं या फिर एयर इंडिया को हवा में सुरक्षित उड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए। एयर इंडिया ने आप ही जैसे लोगों के लिए ये नौकरियां निकाली है। लेकिन ध्यान रखिए कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानि शुक्रवार यानि 15 जनवरी, 2021 ही है।

एयर इंडिया की ओर से ग्राउंड इंस्ट्रक्टरसीनियर सुपरवाइजर और विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

एयर इंडिया ने ग्राउंड इंस्ट्रक्टर (Ground Instructor) , सीनियर सुपरवाइजर के अलावा अन्य कई पदों के लिए  वैकेंसी निकाली  गई है। तो अगर आप करना चाहते हैं एयर इंडिया में नौकरी और आप में है इसके लिए पर्याप्त योग्यता , तो फिर देर मत कीजिए।

Air India की आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाइए। सावधानी से नौकरी के इस विज्ञापन को पढ़िए और अपनी योग्यता एवं इच्छानुसार तुरंत आवेदन कर दीजिए।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए आपको कोई परीक्षा नहीं देनी है। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाना है और यह वॉक-इन-इंटरव्यू 21 जनवरी को होगा।

इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी

चीफ ग्राउंड इंस्ट्रक्टर- 1 पद

इंजीनियरिंग चीफ- 1 पद

रिवेन्यू मैनेजमेंट चीफ- 1 पद

वाईस जनरल मैनेजर- 1 पद

एजीएम – 1 पद

एजीएम के SMS- 1 पद

एजीएम QMS- 1 पद

सीनियर मैनेजर (ट्रेड सेल्स)- 1 पद

कंपनी सेक्रेटरी- 1 पद

मैनेजर (ट्रेड सेल्स)- 2 पद

फाइनेंसियल मैनेजर- 1 पद

मार्केटिंग सेक्टर – 1 पद

ऑपरेशन- 2 पद

ट्रेनिंग- 2 पद

आईएफएस- 1 पद

फाइनेंस- 5 पदों

सुपरवाइजर (IT)- 1 पद

इसे भी पढ़ें :  क्या अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया जा सकता है ?