तेज प्रताप यादव सहित 31 मंत्रियों ने ली शपथ-विभागों का भी हुआ बंटवारा

कौन बना मंत्री और किनको मिला कौन सा विभाग- यहां है पूरी जानकारी..

बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। मंगलवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में तेज प्रताप यादव सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

महागठबंधन में सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। वहीं जनता दल यूनाइटेड से 11, कांग्रेस से 2 और हम से एक नेता को मंत्री बनाया गया है। एक निर्दलीय विधायक को भी सरकार में जगह दी गई है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों का भी बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी और गृह विभाग को अपने पास रखा है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सौंपा गया है।

कौन बना मंत्री और किनको मिला कौन सा विभाग-यह है पूरी सूची

इसे भी पढ़ें :  युवाओं के भविष्य के लिए मिशन मोड में काम कर रही है सरकार, रोजगार देने के साथ पारदर्शी व्यवस्था का भी ध्यान- पीएम नरेंद्र मोदी