घटिया प्रेशर कुकर बेचने के लिए ऐमज़ॉन के बाद फ्लिपकार्ट पर भी लगा एक लाख का जुर्माना

अगर आप भी फ्लिपकार्ट से खरीदे गए घटिया कूकर से परेशान है तो घबराइए मत, जल्द ही फ्लिपकार्ट आपसे उस घटिया प्रेशर कुकर को वापस मंगा कर आपका पूरा पैसा वापस करेगा।

केंद्रीय उपभोक्ता सरंक्षण प्राधिकरण, जिसे आम बोलचाल की भाषा में CCPA के नाम से जाना जाता है की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने घटिया प्रेशर कुकर बेचने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। निधि खरे ने बताया कि फ्लिपकार्ट को बेचे गए सभी 598 प्रेशर कुकर के खरीदारों को इस बारे में सूचना देने और खराब प्रेशर कुकर को वापस मंगाने का आदेश दिया है। फ्लिपकार्ट को सभी खरीदारों को पैसा वापस देने का भी निर्देश दिया गया है।

इससे पहले CCPA ने ऐमज़ॉन पर भी घटिया प्रेशर कुकर बेचने के मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

इसे भी पढ़ें :  उपभोक्‍ता संरक्षण विधेयक, 2019 लोकसभा में पारित