अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी के पदों के लिए निकली वैकेंसी – जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता

रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में पुजारियों की भर्ती की जा रही है। मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी के पदों के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पुजारी की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस विशेष ट्रेनिंग के बाद ही पुजारी (अर्चक) की नियुक्ति होगी। हालांकि इस विशेष ट्रेनिंग के दौरान भी हर महीने दो हजार दिए जाएंगे।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी , 2024 को की जानी है।

इसे भी पढ़ें :  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रमों में सुधार के लिए सुझाव आमंत्रित किए