हार्दिक पटेल ने अपनी पत्नी किंजल को इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

हार्दिक पटेल याद है आपको। आज उन्ही हार्दिक पटेल की वाइफ किंजल पटेल का जन्मदिन है।

अपनी पत्नी किंजल के जन्मदिन पर हार्दिक पटेल ने अपने जीवन में किंजल के योगदान को याद करते हुए उन्हें सार्वजनिक तौर पर अनोखे अंदाज में एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी और इसके लिए उन्होंने चुना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ को।

हार्दिक पटेल ने ‘X’ पर अपनी पत्नी के साथ फोटो को शेयर करते हुए लिखा,” मेरी पत्नी किंजल जो ना सिर्फ खुशियों की साथी है बल्कि मेरे दुःख में भी हर वक्त साथ देती हैं।आज मेरी पत्नी किंजल का जन्मदिन है, किंजल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि किंजल सातों जन्म मेरे साथ रहे।”

किंजल के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए हार्दिक ने लिखा, “वर्ष 2012 में मेरी जान-पहचान किंजल से हुई और वर्ष 2019 में परिवार की सहमति से हमारी लव मैरिज हुई। जब मैं सामाजिक आंदोलन के दौरान जेल में था, तब किंजल महात्मा गांधी श्रम संस्थान में मानव संसाधन प्रबंधन की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन पिछले दिनों में मेरी चिंता के कारण उसे यह पढ़ाई छोड़नी पड़ी। किंजल ने मेरी मदद करने के लिए कानून की पढ़ाई की और इस घटना ने किंजल को मेरे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बना दिया। चाहे मेरे संघर्ष का समय हो या पारिवारिक चिंता, मेरी किंजल मेरे साथ खड़ी रही हैं। मेरे पूज्य पिता की मृत्यु के बाद, मेरी माँ के साथ परिवार के सभी सामाजिक संबंधों को बनाए रखने में मेरी किंजल का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण मेरा मोभा मजबूत हुआ हैं। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में मेरे साथ किंजल को भी अपनी ख़ुशियों का समझौता करना पड़ा है, सच कहा जाए तो त्याग किया हैं। एक बार फिर मेरी प्यारी किंजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक हो किंजल।”

इसे भी पढ़ें :  महात्मा गांधी से राहुल गांधी तक कांग्रेस की कहानी - प्रभात झा की जुबानी

Positive Khabar की तरफ से भी किंजल पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।