सिलक्यारा टनल पर अडानी ग्रुप का बयान- सुरंग निर्माण से अडानी ग्रुप को जोड़ने का किया जा रहा है नापाक प्रयास, सुरंग निर्माण से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रोज फोन कर बचाव अभियान की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण करने वाली कंपनी अडानी ग्रुप से जुड़ी हुई है।

लेकिन अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरंग निर्माण से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है, अडानी समूह या उसकी किसी भी सहायक कंपनी का सुरंग के निर्माण में किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है और ना ही उनके पास कोई शेयर है।

अडानी समूह के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ” यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ तत्व हमें उत्तराखंड में एक सुरंग के दुर्भाग्यपूर्ण ढहने से जोड़ने का नापाक प्रयास कर रहे हैं। हम इन प्रयासों और उनके पीछे के लोगों की कड़ी निंदा करते हैं। हम पूरा जोर देकर स्पष्ट करते हैं कि अडानी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी का सुरंग के निर्माण में किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है। हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि इस सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी का किसी भी तरह का कोई भी शेयर हमारे पास नहीं है। इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं फंसे हुए श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं। “

इसे भी पढ़ें :  कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला- आपने पढ़ा क्या ?