ममता दीदी,आप जनता को डराकर, धमका कर, उनकी जान लेकर चुनाव नहीं जीतोगी – जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जनता को डराकर, धमका कर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि – ममता दीदी, अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीतोगी तो ये आपकी भूल है। जनता आपको इसका करारा जवाब देगी। बीजेपी पश्चिम बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।

नड्डा ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, ” संदेशखाली में महिलाओं की इज्जत-आबरू और उनकी जमीनें बचाने के लिए वहां गई जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर भी घातक हमला किया गया।ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है ? जहाँ रवींद्र संगीत गूंजना चाहिए था, वहां बम-पिस्तौल मिल रहे हैं।”

जेपी नड्डा के बोल — 

“मैं आज समाचार पढ़ रहा था कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान CBI को तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्तौल, बंदूकें, कई गोलियां और कारतूस बरामद किये गए।संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा। इसी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने किस तरह अराजकता फैला रखी है ?”

नड्डा ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, “क्या ममता बनर्जी जनता को डराकर, धमका कर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेगी ? क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रबीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरबिंदो जैसे मनीषियों ने ऐसे बंगाल की कल्पना की थी ? ममता दीदी, अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीतोगी तो ये आपकी भूल है। जनता आपको इसका करारा जवाब देगी।”

इसे भी पढ़ें :  बनारस- पीएम मोदी के खिलाफ 31 उम्मीदवार मैदान में, 89 का नामांकन खारिज