पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। आज हर भारतीय एक सुर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। तरीके भले ही सबके अलग-अलग हो लेकिन पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकमत है।
भारत ने कई तरह की अहम घोषणाएं कर पाकिस्तान को जमीन पर तो ला दिया है लेकिन अभी भी सबको पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का इंतज़ार है।
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी पाकिस्तान की आलोचना करते हुए यह दावा किया कि यह देश कभी भी सुधरने वाला नहीं है।
सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, ” पूरी दुनिया में अगर आप किसी से भी ये सवाल पूछें कि क्या पाकिस्तान कभी सुधर सकता है, जवाब मिलेगा – नहीं। क्या पाकिस्तान पर कभी भरोसा कर सकते हैं, तब भी जवाब मिलेगा – कभी नहीं।”
पूरी दुनिया में अगर आप किसी से भी ये सवाल पूछें कि क्या पाकिस्तान कभी सुधर सकता है, जवाब मिलेगा – नहीं। क्या पाकिस्तान पर कभी भरोसा कर सकते हैं, तब भी जवाब मिलेगा – कभी नहीं। – सुधीर चौधरी
चौधरी ने आगे लिखा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि पूरी दुनिया में पाकिस्तान ही इकलौता ऐसा मुल्क है जो आतंकियों की जन्मभूमि है. यहीं ये दहशतगर्द पैदा होते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हैरान कर देने वाला इकबालिया बयान दिया है.
ब्रिटेन की मीडिया के सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने माना है कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. ख्वाजा ने बहुत बेशर्मी से कबूल किया है कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को करते आ रहे हैं. ख्वाजा का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा अब खत्म हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान के साथ उसके लिंक मिले हैं. ख्वाजा ने कहा कि लिंक मिले हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसको मदद करते हैं. जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया है कि लश्कर से निकले एक दहशतगर्दी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. तो उन्होंने कहा कि जब मूल संगठन ही नहीं रहा तो ऑफशूट संगठन कहां से आता है.
जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का एक लंबा इतिहास रहा है? इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देता रहा है.