लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
राहुल गांधी ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं इसके साथ ही उन्होंने इस नाजुक मौके पर देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि हम सबको इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है।
राहुल गांधी ने कहा, ” यह एक भयानक त्रासदी है। मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं।जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक हमले की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ हैं। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। ”
राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए बताया,”कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की। इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें। ”
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशवासियों से एकजुटता की अपील करते हुए यह भी कहा, “यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं। हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है। इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा।”
“मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की। उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी। मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे।” -राहुल गांधी
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्य में पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की अपील की।
वहीं पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 3 दिन बाद भारतीय सेना ने बड़ा एक्शन लेते हुए जम्मू कश्मीर के त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में 2 लश्कर आतंकियों के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना के ऑपरेशन के दौरान, दोनों के घरों में रखे एक्सप्लोसिव में ब्लास्ट होने के कारण दोनों आतंकवादियों के घर पूरी तरह से तबाह हो गए।बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।