जब शाहिद से करीना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ये वर्ल्ड सीक्रेट है

मुंबई। हाल ही दिल्ली के एक इवेंट में शाहिद कपूर शामिल हुए थे। एक एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान ऑडियंस में एक महिला ने शाहिद से उनके ‘सीक्रेट पास्ट’ के बारे में सवाल किया, जिस पर शाहिद का कहना था, “मेरा सीक्रेट पास्ट है, आपको इसके बारे में कैसे पता? क्या आप मुझे स्पाय कर रही थीं? मैं अपना सीक्रेट पास्ट कन्फेस नहीं कर सकता।” वहीं, जब शाहिद से करीना का नाम लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- ”वो सीक्रेट कैसे हुआ, मैडम? ये तो वर्ल्ड सीक्रेट है।” इवेंट के लास्ट में जब शाहिद को एक डांस स्टेप सिखाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने उसी लेडी को बुलाया, जो करीना के बारे में जानना चाहती थी। गौरतलब है कि करीना और शाहिद का तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप हुआ था।

इसे भी पढ़ें :  पहली बार संसद भवन में लांच होगा किसी फिल्म का ट्रेलर