जीवन में हमेशा सब कुछ अच्छा हो यह जरूरी नहीं है लेकिन इतना ही बड़ा सच यह भी है कि जीवन में हमेशा सब कुछ बुरा ही नहीं होता है। यही सच खबरों का भी है लेकिन ना जाने क्यों खबर पहुंचाने का हर माध्यम नकारात्मकता से ही भरा नजर आता है । देश-दुनिया में हौसला बढ़ाने वाली खबरों की भरमार है लेकिन कोई इसे बताना नहीं चाहता..दिखाना नहीं चाहता । ऐसे में हम एक छोटी सी कोशिश करने जा रहे है । एक ऐसी वेबसाइट जो आपकों खबरें तो बतायेंगी.सारी खबरें बतायेंगी…लेकिन उसमें भी फोकस अच्छी और सकारात्मक खबरों पर ज्यादा होगा। जो आपका हौसला बढ़ाने के साथ-साथ यह भी बतायेंगी कि समाज में कहां और क्या अच्छा हो रहा है..कौन कर रहा है…लेकिन यह कोशिश आप सबके सहयोग के बिना कामयाब नहीं हो सकती। इसलिए हमें निम्नलिखित मोर्चों पर आपके सहयोग की जरूरत पड़ेगी-
1. आप साइट को लेकर , खबरों को लेकर हमें सुझाव दे सकते हैं।
2. अगर आपकी जानकारी में भी कोई अच्छी खबर हो जिससे देश और समाज को फायदा हो सकता है तो हमें जरूर मेल करके बताए।