अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद – ABVP के दिल्ली प्रदेश के चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसी के साथ चुनाव अधिकारी डॉ मनु शर्मा कटारिया ने नए पदाधिकारियों के नाम का भी ऐलान कर दिया । अभाविप की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव अधिकारी डॉ मनु शर्मा कटारिया ने डॉ अभिषेक टंडन के ABVP दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष के रुप में निर्वाचन तथा सिद्धार्थ यादव के प्रदेश मंत्री के तौर पर पुनर्निर्वाचन की घोषणा की।
दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी शनिवार, 22 फरवरी 2020 को शुरू हो रहे अभाविप दिल्ली प्रान्त के दो-दिवसीय प्रदेश अधिवेशन मे अपना दायित्व ग्रहण करेंगे । आपको बता दें कि दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
कौन है दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक टंडन ?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं। डॉ अभिषेक दिल्ली के मूल निवासी हैं और 2004 से ही अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। वर्ष 2007 में वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हेतु केंद्रीय पैनल में डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे। 2015 से 2018 तक अभाविप दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष थे और वर्तमान में वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन ऑफ स्टूडेंट एंड यूथ, दिल्ली के चेयरमैन है।
पुनर्निर्वाचित सिद्धार्थ यादव को जानिए
मूलतः हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी सिद्धार्थ यादव फिर से अभाविप दिल्ली प्रदेश के मंत्री निर्वाचित हुए हैं। सिद्धार्थ यादव 2013 से अभाविप के कार्यकर्ता हैं। अतीत में वे अभाविप एसआरसीसी इकाई अध्यक्ष, नार्थ कैंपस विभाग सह-संयोजक तथा नार्थ कैपस विभाग संयोजक आदि पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
सिद्धार्थ यादव के नेतृत्व में ही 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।