गृह सचिव राजीव गौबा होंगे देश के अगले कैबिनेट सचिव – रक्षा , रक्षा उत्पादन और लोकपाल विभाग के सचिवों के नाम का भी हुआ ऐलान  

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को देश के नये कैबिनेट सचिव के नाम का ऐलान कर दिया । इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सचिवों के नाम पर भी अंतिम मुहर लगाई गई।

— कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री राजीव गौबा, आईएएस (जेएचः1982) की कैबिनेट सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 30.08.2019 से उनका कार्यकाल दो वर्ष अथवा अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक होगा। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री राजीव गौबा, आईएएस (जेएचः1982) की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। वह कार्यभार संभालने से लेकर कैबिनेट सचिव का पद संभालने तक इस पद पर रहेंगे।

—- रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव श्री अजय कुमार, आईएएस (केएलः85) अब रक्षा विभाग में सचिव का दायित्व संभालेंगे। वह संजय मित्रा, आईएएस (डब्ल्यूबीः82) का कार्यकाल पूरा होने पर उनकी जगह लेंगे।

— श्री बृज कुमार अग्रवाल, आईएएस (एचपीः85) सचिव, लोकपाल बनाए गए हैं। वह इस समय अपने मूल कैडर में हैं। उनका रैंक एवं वेतन भारत सरकार के सचिव के बराबर होगा।

— रक्षा मंत्रालय के रक्षा विभाग में विशेष सचिव श्री सुभाष चंद्रा, आईएएस (केएनः86) को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वह श्री अजय कुमार, आईएएस (केएलः85) की जगह लेंगे। अजय कुमार को नया रक्षा सचिव नियुक्ति किया गया है।

इसे भी पढ़ें :  कहानी IAS अधिकारी की-जहां चाह वहां राह