Airtel का नया 299 रुपये वाला रीचार्ज प्लान- रोजाना मिलेगा 2.5 जीबी डेटा

Airtel ने अपने ग्राहकों को और ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए एयरटेलथैंक्स कैंपेन को फिर से लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने नया 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी उतारा है। इसमें एयरटेल सब्सक्राइबर्स को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। नए Airtel Thanks प्रोग्राम को तीन हिस्सों में बांटा गया है- सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम। आपका कितना फायदा होगा, यह टियर पर निर्भर करेगा। Airtel ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए Amazon Prime, Netflix और Zee5 के साथ साझेदारी की है।

सबसे पहले बात Airtel के नए 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें सब्सक्राइबर्स को अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स हर दिन 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। अनलिमिटेड कॉल की सुविधा होगी। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप सिर्फ 28 दिनों के लिए मिलेगी। वैलिडिटी खत्म होते ही यह सुविधा बंद हो जाएगी। मेंबरशिप में यूज़र्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक व प्राइम रीडिंग का एक्सेस मिलेगा, और अमेज़न इंडिया से मुफ्त शिपिंग की सुविधा होगी। Amazon Prime मेंबरशिप को एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए एक्टिवेट करना होगा।

अब बात नए एयरटेलथैंक्स प्रोग्राम की। प्लेटिनम सबसे महंगा पैकेज है। इसमें यूज़र्स को एयरटेल से वीआईपी सर्विस मिलेगी। उन्हें प्रीमियम कंटेंट, ईबुक्स, डिवाइस प्रोटेक्शन और एक्सक्लूसिव इनवाइट मिलेंगे। दूसरी तरफ, सिल्वर टियर वाले ग्राहकों को Airtel TV और Wynk जैसे बेसिक कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। गोल्ड ग्राहकों को टेलीकॉम बेनिफिट्स मिलेंगे। उन्हें प्रीमियम कंटेंट और फाइनेंसियल सर्विसेज का वैल्यू एक्सेस मिलेगा। Airtel ने अपने ऐप का नाम बदलकर Airtel Thanks कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :  रिलायंस इंडस्ट्रीज नहीं कर सकेगा शेयर ट्रेडिंग, सेबी ने लगाया एक साल के लिए बैन