आलिया भट्ट के यू-ट्यूब चैनल को देखा क्या

सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो लगातार वायरल हो रहा है । इस वीडियो में आलिया अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' के जबरदस्त गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना एक यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया है । आलिया इस चैनल के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास चीजों और अपनी शूटिंग के बारे में फैंस को बताएंगी। इस चैनल की जानकारी आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। चैनल को इंस्टाग्राम पर लॉन्च करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा ‘कुछ नया, कुछ मजेदार और कुछ यू-ट्यूब पर।’ इसी यू-ट्यूब चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए आलिया ने अपना सेक्सी डांस शेयर किया है ।

येलो साड़ी में नजर आने वाली आलिया भट्ट इस गाने पर काफी मस्ती में डांस कर रही हैं। आलिया भट्ट के इस वीडियो में न केवल उनका डांस है, बल्कि उनकी ढेर सारी मस्ती भी शामिल है। इसके साथ ही आलिया भट्ट अपने चैनल के जरिए शूटिंग के दौरान बिताए गए समय,उनकी मस्ती, कुछ अच्छे अनुभव और कुछ बुरे अनुभव के जरिए फैंस से बातें साझा करेंगी।

वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म  ‘ब्रह्मास्त्र’  के जरिए रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में तैयार यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट अपने करियर के दौरान पहली बार सलमान खान के साथ भी फिल्म करती दिखाई देंगी। अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट साथ में पर्दे पर नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें :  पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का किया ऐलान, लेकिन क्यों?