टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा – ‘ वह एक स्मार्ट व्यक्ति और अच्छे मित्र हैं’

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जारी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर गुजरते दिन के साथ अमेरिका इस मामले में भारत पर दबाव बढ़ाता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कूटनीतिक दांव खेल दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त प्रशंसा करते हुए कहा है कि, ” वह ( मोदी ) बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।” डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को न्यू जर्सी की अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ और ‘बुद्धिमान व्यक्ति’ करार देते हुये यह उम्मीद भी जताई कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टैरिफ बातचीत के ‘बहुत अच्छे परिणाम’ निकल कर सामने आएंगे। अमेरिकी सामानों पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाए जा रहे उच्च शुल्क की ट्रंप की ओर से की जा रही लगातार आलोचनाओं के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का यह भयानक महत्वपूर्ण लेकिन काफी चौंकाने वाला है।

सलमान खान ने फिल्मों के टिकट की कीमतों को कम करने की कही बात- क्या मानेंगे थिएटर वाले ?

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ” भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में से एक है। यह क्रूर है। वे बहुत होशियार हैं। वह (मोदी) बहुत बुद्धिमान आदमी हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं।’’

इसे भी पढ़ें :  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों को देखकर दहल उठा फैंस का दिल

आपको याद दिला दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने इसी वर्ष फरवरी में अमेरिका का दौरा किया था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी, 2025 को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के एक महीने से भी कम समय में पीएम मोदी की यह यात्रा हुई थी।

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय एवं आर्थिक मामलों के जानकार डोनाल्ड ट्रंप के इस हालिया बयान को एक बड़ा कूटनीतिक दांव ही करार दे रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दांव पेंच खेलने में माहिर हो चुके डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रतिनिधिमंडल पर दबाव डालने के लिए जानबूझकर इस तरह का बयान दे रहे हैं और भारत को इससे सावधान रहने की जरूरत है।