बीजेपी को फिर से चाहिए Missed Call

बीजेपी का सदस्यता अभियान तो आपको याद ही होगा , जब Missed Call के जरिये बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. एक बार फिर से बीजेपी लोगों से Missed Call मांग रही है लेकिन इस बार मकसद कुछ और है.

बीजेपी की कमान संभालने के बाद अमित शाह ने सदस्यता को लेकर Missed Call अभियान चलाया था. इसके जरिये देश के करोड़ो लोग भाजपा के सदस्य बनें और देखते-देखते भाजपा भारत की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई.

अब अमित शाह फिर से लोगों से Missed Call करने की अपील कर रहे हैं लेकिन इस बार मकसद सदस्य बनाना नहीं है , बल्कि इस बार मिस कॉल के जरिये भाजपा नागरिकता संसोधन कानून पर जनसमर्थन हासिल करना चाहती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके लोगों से मिस कॉल करने की अपील की है. अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा है ,

” मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले CAA पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर missed call दें। “

अमित शाह के ट्वीट करके Missed Call अभियान शुरू करने के बाद मोदी सरकार के तमाम दिग्गज मंत्री और बीजेपी नेता इसे अलग से भी ट्वीट कर रहे हैं.

इसे शाह के पुराने कामयाब फॉर्मूले के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में सबको इंतज़ार उस अंतिम आंकड़े का है जिससे यह पता लगेगा कि बीजेपी के इस मिस कॉल अभियान को कितना जनसमर्थन मिला है .

इसे भी पढ़ें :  अजहर पर प्रतिबंध - कांग्रेस पर जेटली का तीखा हमला तो कांग्रेस ने बताई तारीख