मिशन कश्मीर पर अमित शाह – शहीद के परिवार से मुलाकात कर पत्नी को सौंपा सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र

मिशन कश्मीर पर पहुंचे अमित शाह ने अनंतनाग में शहीद हुए SHO अरशद खान के परिवार से मुलाकात की। शाह ने खान के परिजनों से कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है। अमित शाह ने अरशद खान की पत्नी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।  पुलिस के योगदान की सराहना करते हुए शाह ने सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह जम्मू-कश्मीर के पहले दौरे पर हैं। शाह ने गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद एसएचओ के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार से कहा कि अरशद खान की वीरता और साहस पर पूरे देश को गर्व है। अरशद के परिजनों से मुलाकात करने के बाद शाह ने ट्वीट किया , “श्रीनगर के अनंतनाग में शहीद एसएचओ अरशद खान के घर गया। आतंकी हमले में शहीद हुए थे। मैंने उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। देश की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान ने कई लोगों की जिंदगी बचाई। पूरा देश उनके साहस पर गर्व करता है। “

आपको बता दें कि अनंतनाग आंतकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे। हमले में अरशद खान बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें दिल्ली के एम्स में भी भर्ती कराया गया, जहां 16 जून को उनकी मौत हो गई। उनके अलावा दो एएसआई रमेश कुमार, नीरू शर्मा, कॉन्स्टेबल सतिंदर कुमार, एमके कुशवा और महेश कुमार हमले में शहीद हुए थे। शाह ने उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रयासों की सराहना की और निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार को अपने पुलिसकर्मियों की शहादत पर उनके गांवों में उचित तरीके से याद करते हुए सम्मान देना चाहिए। शाह ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का नाम शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर रखने को भी कहा ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षा बलों से कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएं और राज्य में आतंकी फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे शाह ने राज्य सरकार और केंद्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य में आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने , आतंकी फंडिंग के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने और कानून का शासन लागू करने को कहा है ।

इसे भी पढ़ें :  नागरिकता संशोधन कानूून - जे पी नड्डा आज गाजियाबाद में करेंगे घर-घर संपर्क

गृह मंत्री ने मिशन कश्मीर पर एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। सुरक्षा बलों द्वारा अब तक की गई तैयारियों, पिछले साल की अपेक्षा इस साल किए गए सुधारों और यात्रा के सुगम रूप से संचालन के लिये प्रशासनिक और अन्य इंतजामों की भी इस दौरान समीक्षा की गई।  बैठक के दौरान शाह ने जोर देकर कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को लागू करने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और वरिष्ठ अधिकारियों को हर स्तर पर यात्रा के इंतजाम व्यक्तिगत रूप से देखने चाहिए। शाह ने खास तौर पर बलों का ध्यान तोड़फोड़ और विध्वंसक गतिविधियों को रोकने के लिए किए जाने वाले अभ्यासों की तरफ आकर्षित किया।