तेलंगाना में बनी भाजपा की सरकार तो बनाएंगे ओबीसी मुख्यमंत्री – अमित शाह ने किया Promise

तेलंगाना में बनी भाजपा की सरकार तो बनाएंगे ओबीसी मुख्यमंत्री – अमित शाह ने तेलंगाना के वोटरों से किया वादा

गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना की जनता से राज्य में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर दिया है।

अमित शाह ने तेलंगाना के सूर्यापट में जन गर्जना सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के लोगों से भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की और यह वादा भी किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो पार्टी ओबीसी नेता को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी।

अमित शाह ने तेलंगाना की जनता से वादा करते हुए कहा कि,” मैं आज तेलंगाना की जनता को कहना चाहता हूं, आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइए।भाजपा का अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। ये हमने तय किया है।”

अमित शाह ने कहा, ” भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और KCR व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं।तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है।”

Amit Shah promised to make OBC CM in Telangana

इसे भी पढ़ें :  झारखंड में लगा लालू यादव को झटका - प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल