देश में बहुत कम उद्योगपति ऐसे हैं जो हर मुद्दें पर अपनी बेबाक राय रखते है उन्ही में से एक है आनंद महिंद्रा , महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन । हालांकि आनंद महिंद्रा बेबाक राय रखने वाले उद्योगपतियों में भी सबसे अलग है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हर छोटी-बड़ी चीज़ों पर अपनी राय रखते हैं। कुछ अच्छा दिखा तो उसे भी ट्वीट करते हैं , कुछ मजेदार लगा तो उसे भी शेयर मीडिया पर शेयर करते हैं। किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ भेजा, वो अच्छा लग गया तो उसे भी ट्वीट कर देते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह सोशल मीडिया पर ही लोगों की मदद करने को भी हमेशा तैयार रहते हैं।
हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच को लेकर उन्होने कई ऐसे ट्वीट किए थे जिसकी वजह से वह ट्रोल होने लगे । लोगों ने फनी कमेंट किए तो आनंद महिंद्रा ने भी दिल खोलकर मजेदार जवाब दिए। एक बार फिर से वह चर्चा में है अपने नए ट्वीट के लिए।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पानी-पानी है । मानसून की जबरदस्त मार से मुंबईकर परेशान है। पूरी मुंबई पानी में डूबी हुई है । कई जगहों पर कई लोगों की मौत भी हो गई है । लेकिन बारिश के कहर के बीच भी मुंबई में काम करने वाले कई ऐसे लोग हैं जो पूरी ईमानदारी और मेहनत से आज भी अपना काम कर रहे हैं और ऐसे ही लोगों में से एक है अखबार वाले । रिपोर्टर से लेकर हॉकर तक , सब मेहनत कर रहे हैं ताकि मुंबईकरों तक एक-एक खबर पहुंचाई जा सके और इसी जज्बे ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट करने पर विवश कर दिया।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारी बारिश के बीच अपने घर पहुंचे सूखे अखबार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “ मुंबई एयरपोर्ट का रनवे बंद है , स्कूल बंद है , रेलवे स्टेशन पानी में डूबे हैं लेकिन मेरे घर समय से अखबार पहुंचा और वो भी सूखा हुआ। मैं उन शांत , गुमनाक नायकों को सलाम करता हूं जो इस मुसलधार बारिश में भी बहादुरी से लड़ रहे हैं ताकि हमें एक सामान्य दिनों जैसा ही अनुभव हो सके। “
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय आनंद महिंद्रा के अखबार वालों की तारीफ के ट्वीट करने के साथ ही कमेंट करने वालों का तांता लग गया । सबसे पहले सबसे तेज चैनल आज तक के आउटपुट एडिटर आर सी शुक्ला ने महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब दिया – Wahh…that called NEWS Man – क्योंकि खबर रूकती नहीं। कई लोगों ने तारीफ करने के महिंद्रा के जज्बें की जमकर तारीफ की। वहीं मदन सिंह चारण नाम के व्यक्ति ने तो अखबार के हॉकरों के लिए महिंद्र एंड महिंद्रा बेस्ट हॉकर पुरस्कार की शुरूआत करने की सलाह ही दे डाली। एक घंटे के अंदर 765 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट और 6300 के लगभग लोग लाइक कर चुके हैं।
हम भी कहेंगे तारीफ करने के लिए शुक्रिया , महाशय।