आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी की मुलाकात की तस्वीरें

आंध्र प्रदेश सीएम अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।

हालांकि जगन मोहन रेड्डी की इस दिल्ली यात्रा के साथ ही एक बार फिर से यह चर्चाएं शुरू हो गई है वाईएसआर कांग्रेस जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकता है। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद यह तय हो जाएगा कि भाजपा आंध्र प्रदेश में तेलुगुदेशम पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और इससे राज्य विधानसभा चुनाव का पूरा समीकरण बदल जाएगा।

हालांकि दोनों ही पार्टियों की तरफ से इसे लेकर फिलहाल कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें :  जे पी नड्डा के बाद अब ओम बिरला – जारी है मोदी-शाह का चौंकाने वाला अंदाज