यूपी की अनोखी शादी-ऐसे बारातियों का स्वागत ऐसे ही होना चाहिए

बारातियों का स्वागत पान पराग से ….ये विज्ञापन तो आप सबने देखा ही होगा , सुना ही होगा , लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब बारातियों का स्वागत पौधों के साथ किया जा रहा है। ये कहानी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा जिले की है। जिले के इंदिरा नगर में शुकुल कुआं में सुरेश कुमार गुप्ता की बेटी ज्योति गुप्ता का विवाह हो रहा था। विवाह के रस्मों-रिवाज निभाये जा रहे थे। अचानक विवाह कार्यक्रम में खुद जिलाधिकारी हीरा लाल पहुंच गए बारातियों का स्वागत करने के लिए पौधों के साथ।

बांदा डीएम हीरा लाल ने दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई देते हुए सबको तोहफे के रूप में एक-एक पौधा दिया। शादी में आए हुए बारातियों और मेहमानों को गमले सहित कुल मिलाकर 151 पौधे गिफ्ट के तौर पर दिए गए।

 

बारातियों को गमले सहित पौधों का गिफ्ट देते हुए डीएम ने सबसे यह भी अनुरोध किया कि वो पौधों के महत्व को समझे, ऑक्सिजन और पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं क्योंकि इसके बिना जीवन संभव नहीं है। वैसे आपको बता दें कि अपने कई अनोखे प्रयोगों के लिए सम्मानित हो चुके जिले के डीएम हीरा लाल जिले में पेड़ प्रसाद अभियान चला रहे हैं। इसके तहत वह दुल्हन पक्ष से बातचीत करने के बाद ही शादी में जाते है और पौधों का गिफ्ट देते हैं।

इस अनोखी शादी को वीडियो फॉर्मेट में देखने के लिए क्लिक कीजिए

 

दिलचस्प स्टोरी को वीडियो फॉर्मेट में देखने के लिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब जरूर करें।

डीएम अब तक मंदिर,मस्जिद , चर्च , गुरुद्वारे के साथ साथ शादी ब्याह के समारोह में अब तक एक लाख से ज्यादा फूल और औषधीय पौधों का वितरण कर चुके हैं। DM के साथ DFO संजय अग्रवाल, सदर तहसीलदार अवधेश कुमार निगम सहित जिले के कई आलाधिकारी भी इस अभियान के दौरान वहां मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :  यूपी के मुजफ्फरनगर की दीप्ति मलिक ने कर दिया कमाल - मचा दिया धमाल

निश्चित तौर पर इस तरह के अभियान को सराहना मिलनी चाहिए और हम सबको इसका अनुसरण भी करना चाहिए। तो आप भी प्रण कीजिए गिफ्ट के तौर पर पौधें देकर पर्यावरण और खुद के जीवन की भी रक्षा करेंगे।