Good News-अरूणाचल प्रदेश विधानसभा हो गई पेपरलेस

पर्यावरण सरंक्षण को लेकर अरूणाचल प्रदेश से एक अच्छी ख़बर आ रही है। अरूणाचल प्रदेश विधानसभा अब पूरी तरह से पेपरलेस यानि कागज रहित हो गई है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा को पूरी तरह से पेपरलेस बना दिया गया है।

ई-विधान परियोजना लागू होने के साथ ही विधायक अब विधानसभा से जुड़ी हर जानकारी अपने लैपटॉप और टेबलेट पर हासिल कर सकते हैं।

अरूणाचल प्रदेश की 7वीं विधानसभा के चौथे सत्र जो कि बजट सत्र है के पहले दिन सोमवार को विधायक कंप्यूटर एक्सपर्ट्स से कंप्यूटर के तकनीक को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी समझते नजर आए।

विधानसभा स्पीकर पासंग दोरजी सोना ने भी विधायकों से कहा कि वो इस सॉफ्टवेयर में पूरी तरह से जल्द से जल्द ट्रेंड हो जाए ताकि वो तेजी से अपना कामकाज कर सके।

अरूणाचल प्रदेश की इस कामयाबी पर हमें गर्व है। पेपरलेस होना यानि कागजों का इस्तेमाल नहीं करना , प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा में उठाया गया बड़ा कदम है । इस कामयाबी के लिए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू , विधानसभा स्पीकर पासंग दोरजी सोना , राज्य के उपमुख्यमंत्री और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर समेत इस परियोजना से जुड़े सभी मंत्री-अधिकारी बधाई के पात्र है।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमारे साथ जुड़ें — 

इसे भी पढ़ें :  मुख्यमंत्रियों ने दी पीएम मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह,अब है पीएम की घोषणा का इंतजार