दिल्ली ने तीसरी बार केजरीवाल पर जताया भरोसा-केजरीवाल ने कहा शुक्रिया दिल्ली

दिल्ली की जनता ने लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताते हुए अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुन लिया है। इस बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता को धन्यवाद कहा ।

केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा जताया। उन्होने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा , मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा।

हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की

चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने CP के हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने बजरंगबली का जिक्र करते हुए कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने अपनी दिल्ली पर कृपा बरसाई है।मैं इसके लिए हनुमान जी को भी धन्यवाद देता हूं।

इसे भी पढ़ें :  मुस्लिम महिलाओं को क्या पहनना चाहिए – बुर्का या बिकनी ? , महबूबा पर भड़के उलेमा