दिल्ली चुनाव के बाद केजरीवाल-शाह की होगी पहली मुलाकात, दिल्ली के विकास पर होगी बात?

दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल  गृह मंत्री अमित शाह से नार्थ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय में ही मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इन दोनों ही नेताओं के बीच तीखा टकराव हुआ था। एक दूसरे पर गंभीर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाने का लंबा दौर भी चला था क्योंकि दोनों ही नेता चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की बागडोर संभाले हुए थे।

ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों की मुलाकात से दिल्ली के लिए क्या कुछ फायदेमंद निकल कर सामने आ पाता है । हालांकि दिल्ली जीतने के बाद केजरीवाल की अमित शाह से होने वाली इस पहली मुलाकात को शिष्टाचार मुलाक़ात ही बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  जानिए कौन हैं लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर IPS सुजीत पांडेय