अयोध्या के पटरंगा थाने में शुरू हुआ नवीन बीट सिस्टम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पटरंगा थाने में पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए नवीन बीट सिस्टम को लागू कर दिया गया है। इस नए सिस्टम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए थाने के सभी 22 बीट पुलिस अधिकारियों को आधुनिक सुविधा से लैस मोटरसाइकिल , स्वचालित हथियार , हैंडसेट और CUG सिम मोबाइल नंबर देकर अपने-अपने बीट में रवाना कर दिया गया।रवानगी से पहले इन सभी 22 बीट पुलिस अधिकारियों को नए बीट सिस्टम को लेकर जरूरी और आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिए गए।

अयोध्या के SSP आशीष तिवारी के निर्देशन में अयोध्या में पुलिस सिस्टम में लगातार सुधार और बदलाव के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए और लगातार हो रहे VVIP दौरों और उमड़ रही आम श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से भी यह जरूरी हो गया था कि पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया जाए।

उत्तर प्रदेश के DGP ने पिछले महीने ही सभी जिलों के पुलिस अधिकारी को थानों पर नवीन बीट सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। इसके तहत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बीट सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

पुलिस सिस्टम के एक्सपर्ट भी यह मानते हैं कि बीट पुलिस अधिकारी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं और अगर ये दुरूस्त है तो समझिए पुलिस सुरक्षा भी चाक चौबंद है।

इसे भी पढ़ें :  UP - कन्‍या भ्रूण हत्‍या व बाल अधिकार थीम पर चलेगा मिशन शक्ति अभियान का दूसरा चरण - पहले चरण में आठ घरों को टूटने से बचाया