बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के नये स्वामी , चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

कुमारस्वामी के विश्वास मत पर हारने के बाद बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाई है . बताया जा रहा है कि सोमवार को येदियुरप्पा बहुमत साबित कर सकते हैं।

कर्नाटक में लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक गति‍रोध पर आखिरकार शुक्रवार शाम को विराम लग ही गया . जैसा की सबको उम्मीद थी , ठीक वैसे ही हुआ . कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद एक बार फिर से येदियुरप्पा ने प्रदेश की कमान संभाल ली है .

बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह चौथी बार कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कई दिनों तक चले राजनीतिक हंगामे के बाद कुमारस्‍वामी की सरकार विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार गई थी. इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

शुक्रवार शाम को कर्नाटक के राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने येदियुरप्पा को पद और गोपनीयता की शपथ दि‍लाई. शपथ ग्रहण समारोह में अभी सिर्फ येदियुरप्पा ने शपथ ली है. बाकी के मंत्री बाद में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग भी पहुंचे.

बीएस येद्दियुरप्‍पा इससे पहले वह अपने घर से बीजेपी ऑफिस पहुंचे. यहां नेताओं और साथियों से मुलाकात के बाद उन्होने बेंगलुरु के खाडू मल्‍लेश्‍वरा मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ साथी विधायक और पार्टी नेता भी थे.

विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद ही येदियुरप्पा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :  एक हजार करोड़ की मालकिन है जया बच्चन