UNSC में कश्मीर मुद्दा – नाकाम हो गई पाकिस्तान की कोशिश

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की जीत के मायने

By आनंद प्रकाश पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार (anandprakashpandey@gmail.com)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू कश्मीर के मसले पर अनौपचारिक चर्चा के जरिए भारत को बदनाम करने की चीन और नापाक पाक की कोशिश पूरी तरह से फेल हो गई है.

बंद दरवाजे के भीतर हुई बैठक में जहां रूस , अमेरिका सहित सभी अन्य देश भारत के साथ खड़े रहें वहीं चर्चा खत्म होने के बाद भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपना रुख एक बार फिर साफ कर दिया है.

भारत ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है और इससे अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय का कोई सरोकार नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि अकबरुद्दीन ने मीडिया के सामने मजबूती से भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि कश्मीर के मसले पर वह तमाम अंतर्राष्ट्रीय समझौते का सही तरीके से पालन कर रहा है लेकिन जहां तक पाकिस्तान के साथ बातचीत का सवाल है इसके लिए पहले पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकना होगा.

इस मसले पर चीन को छोड़कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य तमाम देशों का भारत के साथ खड़े रहना निश्चित तौर पर भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है. यह मोदी सरकार की बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय जीत भी मानी जा सकती है

इसे भी पढ़ें :  मीका सिंह पर आखिर क्यों लगाया गया बैन ?