वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आर्थिक पैकेज की बड़ी बातें

आर्थिक पैकेज की राशि 170000 करोड़ है। इस पैकेज के तहत देशभर संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का जीवन बीमा करवाया जाएगा। आने वाले 3 महीनों तक केंद्र सरकार श्रमिक और एंपलॉयर दोनों के ही ईपीएफओ के अंशदान का भुगतान करेगी।

अप्रैल महीने के पहले हफ्ते तक सभी किसानों के खातों में ₹2000 की किसान सम्मान निधि की राशि की पहली किस्त पहुंच जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आने वाले 3 महीनों तक 5 किलो चावल और गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले 3 महीनों तक प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल भी आवंटित की जाएगी।

आठ श्रेणियों किसान, मनरेगा, गरीब विधवा-पेंशनर्स-दिव्यांग, जनधन योजना-उज्ज्वला स्कीम, सेल्फ हेल्प ग्रुप (वुमन), ऑर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स (EPFO), कंस्ट्रक्शन वर्कर्स डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का लाभ देते हुए सहायता राशि आवंटित की जाएगी।

आने वाले 3 महीनों के दौरान बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा को एकमुश्त 1000 रुपये दो किस्तों मे दी जाएगी। मनरेगा योजना के 5 करोड़ लाभार्थी परिवारों का दैनिक वेतन 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दिया गया हैं।

उज्जवला योजना के तहत देशभर के 8.30 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को अगले 3 महीनों तक मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  बीजेपी को फिर से चाहिए Missed Call