गोडसे विवाद – इस बार बच नहीं पाई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को एक बार फिर से देशभक्त बताना इस बार बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भारी पड़ गया . नाराज बीजेपी आलाकमान ने उन्हे रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से बाहर कर दिया है साथ ही उन्हे पार्टी के संसदीय दल की बैठक में भी आने से मना कर दिया गया है .

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना इस बार बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भारी पड़ गया. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आदेश पर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही संसद सत्र के दौरान होने वाले बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नहीं आने का फरमान सुना दिया गया है.

साध्वी को बीजेपी से निकाला जाएगा ?

बीजेपी के सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी आलाकमान साध्वी प्रज्ञा को माफ करने को तैयार नहीं है. साध्वी के लगातार इस तरह के बयानों से नाराज पार्टी आलाकमान इस बार कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है.हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या पार्टी उन्हे निष्कासित करने जैसा बड़ा कदम उठाएगी या नहीं ?

लोकसभा में गोडसे को देशभक्त बोल गई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.साध्वी के इतना बोलते ही लोकसभा में हंगामा होने लगा. विवाद बढ़ने पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा तो दिया गया. लेकिन इसके बावजूद विवाद थमता नजर नहीं आया.

पहले भी गोडसे को देशभक्त बता चुकी है साध्वी प्रज्ञा

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया हो. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि भले ही इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा.

इसे भी पढ़ें :  Covid 19- 10 MSME Refinancing Ways to 5 Trillion Economy

साध्वी के बहाने बीजेपी पर प्रियंका का हमला

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर तमाम विरोधी दलों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि आज देश की संसद में खड़े होकर बीजेपी की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया.अब प्रधानमंत्री जी (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं? महात्मा गांधी अमर हैं.’