Exclusive-Read Complaint Letter- सोनू सूद के खिलाफ BMC ने पुलिस में की शिकायत

हाल के दिनों में फिल्म एक्टर सोनू सूद काफी चर्चा में रहे हैं। कोरोना के संकट काल के दौरान उन्होने जिस तरह से आगे आकर अपने संसाधनों से लोगों को उनके गांव, उनके घर तक पहुंचाने में मदद की, उसकी लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई। आम से खास , सभी लोगों ने सोनू सूद को रियल हीरो की उपाधि दी। उन्ही सोनू सूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बृहनमुंबई नगर पालिका-BMC ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि उन्होने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया है।

Exclusive-BMC Complaint Letter

बीएमसी ने लिखित शिकायत देकर पुलिस से आग्रह किया है कि सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बीएमसी ने मांग की है कि पुलिस MRTP अर्थात Maharashtra Region and Town Planning Act के तहत सोनू सूद पर केस दर्ज करे।

हाईकोर्ट में अपील करेंगे सोनू सूद

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर सोनू सूद को नोटिस जारी किया था। बीएमसी के अधिकारियों ने दावा किया है कि सोनू सूद इस नोटिस के खिलाफ सिविल कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली थी।

हालांकि रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद ने बीएमसी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि जो भी बदलाव हुए हैं उसके लिए बीएमसी से अप्रूवल लिया गया था। ये अप्रूवल महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से होना था। कोविड-19 की वजह से ये अप्रूवल नहीं मिल पाया। हमारी तरफ से कोई अनियमितता का मामला नहीं हुआ है। सोनू ने कहा कि उन्होने हमेशा कानून का पालन किया है। ये होटल कोविड-19 के समय कोरोना वॉरियर्स के लिए घर बन गया था, अगर अनुमति नहीं मिलती तो मैं इसे फिर से आवास की तरह बना दूंगा। उन्होने कहा कि वो बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

इसे भी पढ़ें :  कपिल शर्मा की दिल्ली मेट्रो वाली फोटो हो रही है वायरल