बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान को बॉयफ्रेंड से ज्यादा हैंडसम नजर आया वेटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा उनके बॉयफ्रेंड और उससे भी ज्यादा उस वेटर की हो रही है जिसने सना खान को बर्गर सर्वे किया। सना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इस फोटो में सना खान हाथ में बर्गर लिए दूसरी तरफ देखती नजर आ रही है । सना ने फोटो के साथ जो लिखा है वो उससे भी मजेदार हैं। सना ने लिखा कि जब वेटर आपके बॉयफ्रेंड से भी ज्यादा हैंडसम हो। जाहिर है कि फोटो में सना अपने एक्स्प्रेशन से यह बताने की कोशिश कर रही है कि जो वेटर सना के सामने खड़ा है वो उसे बेहद पसंद आ गया है।

 

इससे पहले की आप कुछ और सोचने लग जाये , आपको पूरा माजरा बता देते हैं। दरअसल , सना खान का अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है। सना ने बाकायदा इसका ऐलान करते हुए बयान दिया कि उनका अपने बॉयफ्रेंड मैलविन लुइस से ब्रेकअप हो गया है क्योंकि वह उसे धोखा दे रहा था। सना ने आरोप लगाया कि लुइस ने उसे धोखा दिया। ऐसे में सना के इस पोस्ट को बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप से भी जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन इस पर कमेंट भी बहुत ही दिलचस्प आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  आर्टिकल 15 फिल्म अब तक नहीं देखी क्या ? छोड़िए ,यहां पढ़िए टीवी एंकर श्वेता जया का नज़रिया