Get Well Soon Shahid Kapoor – ‘जर्सी’ के सेट पर घायल हुए शाहिद कपूर

Get Well Soon Shahid Kapoor , हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में फिल्म जर्सी के सेट पर शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर घायल हो गए थे. उन्होने खुद ट्वीट कर अब अपनी हालत बयां कर दी है.

अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर घायल हो गए थे. शाहिद चंडीगढ़ में क्रिकेट पर आधारित तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म की बालीवुड रिमेक की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हे गेंद से चोट लग गई. इस खबर के सामने आने के बाद से ही शाहिद के प्रशंसक लगातार उनकी सेहत को लेकर दुआ कर रहे थे.

ऐसे में खुद शाहिद कपूर ने सामने आकर लोगों को अपनी सेहत के बारे में बताया . शाहिद ने बताया कि उन्हें कुछ टांकें लगे हैं लेकिन वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.

रविवार को शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया,

“आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. हां मुझे कुछ टांके लगे हैं लेकिन मैं जल्दी ठीक हो रहा हूं. जर्सी’ ने मेरा थोड़ा सा खून लिया है लेकिन एक अच्छी पटकथा के लिए इतना तो बनता है. आप सभी खुश रहें, सच्चे रहें और प्यार बांटें. इंसानियत सबसे बढ़कर है.”

जर्सी फिल्म एक ऐसे असफल क्रिकेटर की कहानी है जो दोबारा 30वें साल में मैदान में वापस आने का फैसला लेता है क्योंकि उसके मन में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रहती है और उसका बेटा भी जर्सी की इच्छा रखता है.

क्रिकेट पर आधारित तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस बालीवुड रिमेक के निर्देशक गौतम तिन्नौरी ने ही मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था. 2019 में आई मूल फिल्म में अभिनेता नानी मुख्य भूमिका में थे. शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर अभिनीत ‘जर्सी’ इस वर्ष अगस्त में रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें :  ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की Birthday Party में पहुंचे सितारे - Watch Video