क्यों और किसने काटी BSP सुप्रीमो मायावती के घर की बिजली ?

File Photo

आप अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते रहते होंगे कि फलां नेता पर हजारों , लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है और ऐसे में अगर बिजली विभाग महज कुछ हजार रुपये बकाये बिजली के कारण आपके घर की बिजली काट कर चला जाता है तो आप कितने गुस्से में भर जाते होंगे न। अगर आपके साथ कभी ऐसा हो चुका है तो यह खबर आपके लिए भी है। अब बिजली विभाग बिना किसी डर के नेताओं के घर की भी बिजली काट रहा है।

ताजा मामला BSP सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री राह चुकी मायावती से जुड़ा है। बिजली बिल नहीं भरने की वजह से मायावती के घर की बिजली काट दी गई है। बताया जा रहा है कि बादलपुर गांव ( ग्रेटर नोएडा ) स्थित मायावती के घर पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया था और यह बढ़ते-बढ़ते 67 हजार रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद बिजली विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए मायावती के घर की बिजली काट दी।

बिजली कटते ही प्रतिक्रिया भी हुई और अब तक बिल जमा न कराने की इच्छा रखने वाले मायावती के परिजनों ने तुरंत 50 हजार रुपये की राशि बिजली विभाग को दी जिसके बाद नियमों के तहत उनके घर की बिजली बहाल कर दी गई।

इसे भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश में 26 IAS अधिकारियों का तबादला - देखिए पूरी लिस्ट