बुलढ़ाणा-स्कूल की लड़की,कलेक्टर की कुर्सी

बुलढ़ाणा, महाराष्ट्र। स्कूल की लड़की,कलेक्टर की कुर्सी। ये किस्सा जरा अलग सा है। ये कहानी थोड़ी फिल्मी है।

मिलिए बुलढाणा जिले की नई कलेक्टर से । ये महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की नई जिलाधिकारी पूनम देशमुख है।

इस दिलचस्प किस्से का वीडियो देखने और सुनने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें

जिले की DM के रूप में पूनम देशमुख अपने दायित्वों को कितनी गंभीरता से निभा रही है वो आपको इस तस्वीर से पता लग ही रहा होगा। लेकिन आप इतनी छोटी जिलाधिकारी को देखकर चौंक जरूर रहे होंगे।

आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी छोटी उम्र में पूनम देशमुख एक जिले की कमान कैसे संभाल सकती हैं । और अगर हम आपको बताएं कि पूनम कलेक्टर फ़ॉर आ डे है यानि सिर्फ एक दिन की कलेक्टर है तो आप और चौंक जाएंगे।

इस छोटी सी कलेक्टर के पीछे दिमाग काम कर रहा है जिले की असली वर्तमान कलेक्टर और IAS अधिकारी सुमन रावत चंद्रा का।

पूरा किस्सा जानने के लिए ऊपर के वीडियो लिंक पर क्लिक कर पूरी स्टोरी देखिए

इसे भी पढ़ें :  प्रसार भारती चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश हुए रिटायर