गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ) , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज नागरिकता संशोधन कानून के मसले पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में घर-घर संपर्क अभियान करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नड्डा पहली बार गाजियाबाद आ रहे हैं इसलिए उत्साहित भाजपा महानगर के कार्यकर्ता जोर-शोर से उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
शुक्रवार को गाजियाबाद सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल ( रिटायर्ड ) वी. के. सिंह , गाजियाबाद जिले के सभी बीजेपी विधायक , यूपी सरकार के राज्यमंत्री , मेयर , पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत गाजियाबाद बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने बैठक कर जे पी नड्डा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया था.
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक जे पी नड्डा यूपी गेट से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे . यहां पर बीजेपी के कार्यकर्ता नड्डा का जबरदस्त स्वागत करेंगे.
गाजियाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के मसले पर नड्डा वैशाली में 10 घरों में जाकर घऱ-घर संपर्क अभियान करेंगे. इसके बाद लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि बीजेपी रविवार से देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर घर-घर संपर्क अभियान चला रही है.