मुज़फ्फरनगर में सड़कों पर मुस्लिम महिलाएं

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाओं की ये वाली स्टोरी देखी क्या ? देखिए www.youtube.com/positivekhabar से ली गई है ये स्टोरी।


Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 400

Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 423

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरी हैं ।

ये मुस्लिम महिलाएं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना हितैषी बता रही हैं और सबसे बड़ी बात दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं पर आरोप लगा रही हैं कि वो किसी और के बहकावे पर ऐसा कर रही है।

मुस्लिम समुदाय की महिलाएं सड़को पर उत्तर कर नागरिकता कानून का समर्थन करें ,प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए निश्चित तौर पर यह भाजपा के लिए अच्छी बात है , हालांकि यहां भीड़ थोड़ी ज्यादा होती तो बीजेपी के बड़े नेताओं को और ज्यादा अच्छा लगता। लेकिन फिलहाल आप एक बार फिर से बीजेपी की इन महिला नेता का बयान सुनिये।

इसे भी पढ़ें :  विदेश भाग रहा था ये कश्मीरी नेता , दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया