नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल और चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब बीजेपी ने इस कानून की बारिकियां लोगों को समझाने के लिए घर-घर जाने का फैसला किया है . इस कानून को लेकर बीजेपी बड़े पैमाने पर 5 जनवरी से Door to Door Campaign – घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है.
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में बीजेपी के इस मेगा अभियान की शुरूआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली से करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा 5 जनवरी को ही गाजियाबाद में लोगों के घर-घर जाकर इस अभियान को गति देंगे .
इन दोनों के साथ-साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता और सरकार के मंत्री देश के अलग-अलग शहरों में लोगों के घरों तक जाएंगे.
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ , केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे. अन्य मंत्रियों की बात करें तो फरीदाबाद में रविशंकर प्रसाद, रायपुर में थावर चंद गहलोत, मुंबई में पीयूष गोयल , बेंगलुरु में डीवी सदानंद गौड़ा, जयपुर में निर्मला सीतारमण और जमशेदपुर में अर्जुन मुंडा लोगों के घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताएंगे.