हिंडन नदी में होगी छठ पूजा, हाईकोर्ट ने हिंडन नदी में छठ पूजा रोकने की याचिका को खारिज किया

गाजियाबाद में छठ पूजा करने वाले लोगों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। छठी मैया के व्रती अब हिंडन नदी में बिना किसी रोक-टोक के छठ पूजा कर पाएंगे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजियाबाद में हिंडन नदी में छठ पूजा पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजियाबाद में प्रदूषित हिंडन नदी में छठ पूजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका को खारिज करते हुए इसमें हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि छठ पूजा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। याची ने हाईकोर्ट आने में देरी कर दी है इसलिए हिंडन नदी में छठ पूजा पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने गाजियाबाद के एक महंत की जनहित याचिका को खारिज करते हए यह फैसला दिया है। राज्य सरकार की अधिवक्ता आकांक्षा शर्मा ने इस याचिका का कोर्ट में विरोध किया। वहीं याची के अधिवक्ता ने यह तर्क दिया कि गाजियाबाद में हिंडन नदी प्रदूषित है। छठ पूजा में इसमें स्नान करने से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है। याचिकाकर्ता ने दिल्ली में यमुना नदी में छठ पूजा पर रोक लगाने का हवाला देते हुए हिंडन नदी में भी छठ पूजा पर रोक लगाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें :  किसान आंदोलन, भारतीय लोकतंत्र और राजनीतिक दलों का दोहरा चरित्र- आखिर जनता किस पर करे भरोसा ? By Santosh Pathak