कुत्तों की भव्य रिटायरमेंट पार्टी, पेस्ट्री खिलाकर और गोल्ड मेडल देकर किया विदा

देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी CISF ने दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा बेड़े में तैनात अपने डॉग स्क्वाड के 7 कुत्तों को भव्य अंदाज में विदाई की पार्टी दी . WATCH THIS VIDEO

कुत्तों की इस रिटायरमेंट सेरेमनी का आयोजन सीआईएसएफ की शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो यूनिट ने किया था. ये सातों कुत्ते अलग नस्लों के हैं और पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं एजेंसी को दे रहे थे. इनका कार्यकाल पूरा होने के बाद इन्हें दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक एनजीओ को सौंप दिया गया है जहां इनकी देखभाल की जाएगी.

अपने सात कुत्तों को रिटायरमेंट देने के लिए देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने  भव्य पार्टी का आयोजन किया. रिटायर हो रहे कुत्तों को पेस्ट्री खिलाकर, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया गया. इस मौके पर मेहमानों के लिए भी जलपान का इंतजाम किया गया था.

रिटायर हुए कुत्तों के नाम व नस्ल—

  1. हीना– लेब्रा डॉग ( फीमेल)
  2. वीर– कॉकर स्पनिएल्स (मेल)
  3. किते– लेब्रा डॉग (फीमेल)
  4. जेली– लेब्रा डॉग (फीमेल)
  5. जेसी– जर्मन शेफर्ड (फीमेल)
  6. लूसी– लेब्रा डॉग (फीमेल)
  7. लवली– लेब्रा डॉग (फीमेल)

इन कुत्तों के रिटायरमेंट के मौके पर वहां मौजूद जवान भावुक हो गए और इनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. आपको बता दें कि सीआईएसएफ के पास 60 अलग-अलग नस्लों के कुत्ते हैं जो मॉक ड्रिल व तलाशी अभियान में हिस्सा लेते रहते हैं.

हालांकि पहले भी कुत्तों को अधिक उम्र होने या बीमार होने पर रिटायर किया जाता रहा है लेकिन सात कुत्तों की रिटायरमेंट पर भव्य पार्टी का आयोजन पहली बार हुआ है. अब ये सातों बाकी जिंदगी एक एनजीओ में गुजारेंगे लेकिन सीआईएसएफ की तरफ से हर महीने एक दो लोग इनका हाल चाल लेने जाते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें :  क्या 21 दिनों के बाद आगे भी बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन ? मोदी सरकार के सबसे बड़े अधिकारी ने दिया ये बयान