सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात – इन खास मसलों पर हुई बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय -साउथ ब्लॉक में हुई। यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री योगी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी। आधिकारिक तौर पर भले ही इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा हो लेकिन दो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात के कई और मतलब मायने भी निकलते ही हैं खासतौर से जब उनमें से एक देश का प्रधानमंत्री हो और दूसरा देश के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश से जुड़े कई अहम मसलों की जानकारी इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को दी।

मंत्रिमंडल विस्तार और कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों पर चर्चा

योगी ने पीएम मोदी को उत्तर प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधान परिषद और पंचायत चुनाव पर भी पीएम से चर्चा की। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों की जानकारी भी पीएम को दी। हालांकि कोरोना वैक्सीन के मुद्दें पर प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से भी बैठक करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद प्रदेश के कई नेताओं का भाग्य खुल सकता है और कई मंत्रियों की सरकार से छुट्टी भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों के कामकाज के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल फेरबदल पर भी चर्चा की। विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। योगी ने वाराणसी में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की प्रगति के बारे में भी पीएम को जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें :  PM मोदी ने किसको दिया सख्त संदेश – कभी हिंदुओं के पक्ष में भी निकालो जुलूस

वरिष्ठ पत्रकार संतोष पाठक के मुताबिक,

संतोष पाठक, वरिष्ठ पत्रकार

” मंत्रियों के कामकाज और प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गंभीर है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही लोकसभा सांसद होने के कारण उन तक भी प्रदेश सरकार में शामिल नेताओं की जानकारी लगातार पहुंचती रहती है। ऐसे में जब 2022 का विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गया है। पीएम मोदी भी चाहते हैं कि प्रदर्शन न करने वाले मंत्रियों की प्रदेश सरकार से छुट्टी कर अच्छे और युवा नेताओं को सरकार में शामिल किया जाए ताकि 2022 में लगातार दूसरी बार प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिले।  इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के बीच हुई आज की यह मुलाकात काफी अहम है। इसकी नींव कल अमित शाह और योगी के बीच हुई मुलाकत में ही डाल दी गई थी।”

 

बुधवार को अमित शाह और राष्ट्रपति कोविंद से हुई थी मुलाकात

 

इससे पहले बुधवार को दिल्ली पहुंच कर योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर , उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया।

 

बुधवार को ही योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। शाह से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात, पंचायत चुनाव, विधान परिषद चुनाव के साथ-साथ मंत्रिमंडल फेरबदल पर भी चर्चा किए जाने की खबर है।