बधाई दैनिक भास्कर,बधाई हिन्दी भाषा और बधाई हिन्दी पत्रकारिता

हिन्दी भाषा और हिन्दी पत्रकारों के लिए एक बड़ी ख़बर आ रही है। हालांकि कहने को यह उपलब्धि हिन्दी भाषा के अखबार दैनिक भास्कर को मिली है लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो यह हिन्दी भाषा , हिन्दी पत्रकारिता और इससे भी बढ़कर भारतीय पत्रकारिता के लिए सुखद और गौरवशाली पल है।

हमारे देश का हिन्दी भाषा का अखबार दैनिक भास्कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अखबार बन गया है। विश्व की मशहूर संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूज़पेपर्स एंड न्यूज़ पब्लिशर्स – WAN IFRA की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रसार संख्या वाला अखबार बन गया है।

दुनिया में सबसे ज्यादा सर्कुलेशन के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर जापानी अखबार का वर्चस्व इस साल भी बना हुआ है। जापान का अखबार योमीउरी शिनबुन पहली पोजीशन पर है। जापान का ही अखबार असाही शिनबुन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर है हमारा अखबार , हिन्दी भाषा का अखबार – दैनिक भास्कर।

निश्चित तौर पर यह हिन्दी भाषा , हिन्दी पत्रकारिता के लिए गौरवशाली पल है। इसलिए हम सबको मिलकर दैनिक भास्कर को बधाई देनी चाहिए।

दैनिक भास्कर की पूरी एडिटोरियल टीम , मार्केटिंग टीम, सर्कुलेशन टीम, सभी कर्मचारियों के साथ-साथ संस्थान के प्रबंधन को भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई।

इसे भी पढ़ें :  नए भारत का नया रेलवे स्टेशन - World Class Railway Station of India