कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गिफ्ट – पूछ रहे हैं लोग ऐसे भी कोई गिफ्ट देता है क्या ?

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तोहफा भेजा है लेकिन शायद पैसा देना भुल गई और अब हर तरफ इस गिफ्ट की हो रही है चर्चा.

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक गिफ्ट भेजा है. कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर देशवासियों को दी है. लेकिन बड़ी खबर इसके पीछे है. प्रधानमंत्री को गिफ्ट भेजते समय कांग्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है कि ऐसा भी कोई गिफ्ट देता है क्या ?

नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल के बीच देश के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐमज़ॉन – Amazon के जरिये भारतीय संविधान की एक कॉपी गिफ्ट के तौर पर भेजी है. कांग्रेस ने बाकायदा इसकी सार्वजनिक घोषणा करते हुए ट्वीट किया , ” प्रिय प्रधानमंत्री , आप तक संविधान जल्द पहुंच रहा है। आपको देश को बांटने से समय मिल जाये तो कृपया इसे पढ़े। ”

कांग्रेस प्रधानमंत्री पर तंज कसे , आज के माहौल में यह खबर नहीं है. कांग्रेस प्रधानमंत्री को गिफ्ट भेजे , यह खबर तो है लेकिन इस पर भी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है. चर्चा उस बात की ज्यादा हो रही है जो कांग्रेस से गिफ्ट भेजते समय शायद हो गया या फिर कांग्रेस ने जानबूझकर कर ऐसा कर दिया.

दरअसल , कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को ऐमज़ॉन के जरिए यह गिफ्ट भेजा है. कांग्रेस के इस गिफ्ट यानि भारतीय संविधान की प्रति की कीमत 170 रुपये है। लेकिन प्रधानमंत्री के इस गिफ्ट के लिए आर्डर करते समय भुगतान करने वाले कॉलम में Pay On Delivery – पे ऑन डिलीवरी का पेमेंट मोड चुना गया है. इसका मतलब है कि गिफ्ट का पैसा कांग्रेस ने नहीं दिया है बल्कि इसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर उनके प्रतिनिधि को यह 170 रुपये देना होगा. इसे केंद्रीय सचिवालय के पत्ते पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें :  क्या युद्ध चाहता है चीन ?

 

इसलिए तो चारों तरफ चर्चा हो रही है कि ऐसे भी कोई गिफ्ट देता है क्या ?